-जेवर कोतवाली क्षेत्र का मामला, पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
-अरूण के साथ स्टेटस लगाने पर सौरव को आया गुस्सा

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर लगाई थी। इस बात से नाराज व्यक्ति ने उसे धमकी दी। जब उसने उसे फोन करके बातचीत की तो आरोपी और उसके घर के लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली ग्लौज की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंस्टाग्राम पर लगाया था स्टेटस
पुलिस ने बताया कि जेवर में रहने वाले प्रवीण निवासी ग्राम कानी गढ़ी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 नवंबर को उसकी फोटो का इंस्टाग्राम स्टेटस उसके जानकार अरुण अत्री द्वारा लगाया गया। जिसको उसने भी इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगाया। इस बात से नाराज होकर सौरव ने उसे धमकी भरे शब्दों में लिखा की सेव कर समय का इंतजार कर और कुछ नहीं। पीड़ित के अनुसार जब उसने सौरव से इस तरह के शब्द लिखने के बारे में पूछा तो, उसने गाली ग्लौज की तथा थोड़ी देर बाद उसके पिता राम किशन, दीपक तथा सौरव उसके घर में आए तथा इन्होंने घर में घुसकर गाली-गलौज की।