-सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में भी लिया निर्णय
-जर्जर बहुमंजिला भवनों को दुरुस्त कराने का निर्णय
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने 218 वीं बोर्ड बैठक में शहर के विकास को देखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए हैं। शहर में पांच व सात सितारा होटल की कमी को देखते हुए पीपीपी मॉडल पर योजना निकाली जाएगी। योजना के लिए जल्द ही भूखंड का आवंटन किया जाएगा। सरकार के आदेशों के क्रम में विभिन्न कारणों से पुरानी रुकी हुई भू संपदा परियोजनाओं की समस्याओं के निदान का निर्णय लिया गया। इससे परियोजना में रुकी हुई रजिस्ट्री की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण के द्वारा निर्मित जर्जर बहुमंजिला आवासीय इमारतों का पुनर्विकास कराया जाएगा।
कर्मचारियों के हित में निर्णय
बोर्ड बैठक में प्राधिकरण अधिकारियों ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखा है। निर्णय लिया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसका लाभ काफी कर्मचारियों को मिलेगा। सेक्टर 164 में 6 भूखंडों को इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण परियोजना हेतु आरक्षित किया जाएगा। शहर में बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 220 केवी का बिजली घर बनाने का भी निर्णय लिया गया।
