द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेपी पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का शानदार समापन हुआ। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश-विदेश के 1200 से अधिक खिलाड़ियों और 230 से अधिक स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्रिंसिपल मीता भडूला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया| प्रतियोगिता के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| जेपी स्कूलों के प्रेसिडेंट (एजुकेशन) कमांडर एसजे सिंह, जनरल मेनेजर आनंद कुमार, प्रिंसिपल मीता भंडूला, वाइस प्रिंसिपल अनीता पिल्लई एवं स्पोर्ट्स एचओडी नीरज सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शूटिंग रेंज तैयार की गई थी। इस आयोजन ने ग्रेटर नोएडा को एक बार फिर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया है। भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिला। विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन और पहचान हासिल करने का सुनहरा अवसर मिला।

