द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण अब बस कुछ ही कदम दूर है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने खरमास शुरू होने से पहले, जेवर पहुंचकर देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं। संभावित दौरे की खबर मिलते ही एयरपोर्ट परिसर में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

टर्मिनल बिल्डिंग के पीछे बनेंगे हैलीपेड
प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए तीन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए एक-एक हेलीपैड बन रहे हैं। सभी हेलीपैड टर्मिनल बिल्डिंग के पीछे एप्रन क्षेत्र में चिह्नित किए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की टीमें लगातार एयरपोर्ट परिसर का मुआयना कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हैं।

डिजिटल प्रेजेंटेशन हो रही तैयार
सूत्रों के अनुसार, पीएम के पहुंचते ही उन्हें सीधे रनवे के किनारे बने हेलीपैड से टर्मिनल बिल्डिंग ले जाने का प्लान है। टर्मिनल के भीतर विशेष प्रदर्शनी के जरिए एयरपोर्ट की संपूर्ण संरचना, तकनीक और सुविधाओं का विस्तृत डिजिटल प्रेजेंटेशन किया जाएगा। इसके बाद टर्मिनल बिल्डिंग के बिलकुल सामने तैयार किए जा रहे मंच से प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे और एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

जनसभा के लिए डेढ़ लाख वर्गमीटर में तैयार मैदान
जर्मन हैंगर के अंदर विशेष मंच तैयार किया जा रहा है, जबकि जनसभा खुले मैदान में होगी। टर्मिनल के सामने लगभग डेढ़ लाख वर्गमीटर क्षेत्र को समतल कर दिया गया है। यह इलाका भीड़ को देखते हुए कई सेक्टरों में बांटा जाएगा।

पांच जिलों और तीन राज्यों से पहुंचेगी भीड़
अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, हापुड़ और गाजियाबाद के अलावा हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। पुलिस ने रूट प्लान और पार्किंग स्थलों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। जेवरद, बुलंदशहर मार्ग को मुख्य रूट माना जा रहा है, जबकि यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज से लिंक एक्सप्रेसवे भी विकल्प रहेगा। जरुरत पड़ने पर दयानतपुर और पुराने रोही मार्ग से अस्थायी एंट्री दी जा सकती है।