-क्रेन की मदद से हटवाए गए दुर्घटनाग्रस्‍त वाहन
-घटना के बाद पेरीफेरल पर लगा लंबा जाम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: घने कोहरे के कारण ईस्‍टर्न पेरीफेरल पर एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। कोहरे के कारण एक्‍सप्रेस वे पर 20 से 30 मीटर तक ही दिखाई दे रहा था। इस कारण सोमवार सुबह दनकौर कोतवाली क्षेत्र में लगभग 12 वाहन आपस में टकरा गए। घटना में कई वाहन चालकों को चोट भी आई। इस कारण मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्‍त वाहनों को वहां से हटवाकर जाम खुलवाया। ज्ञात हो कि ईर्स्‍टन पेरीफेरल पर दो दिन पूर्व भी कोहरे के कारण हादसा हुआ था।

पुलिस ने किया जागरुक
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। मार्ग पर कोहरा इतना अधिक होता है कि मार्ग पर कुछ दूर तक भी दिखाई नहीं देता है। कोहरे के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए दादरी कोतवाली पुलिस ने एनएच-91 पर वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया। लोगों से अपील की कि कोहरा अधिक है, वाहनों की रफ्तार कम रखें, डिपर का प्रयोग करें और रॉग साइड वाहन न चलाएं।