-परिवार के द्वारा सूरजपुर में हुआ कंबल वितरण व भोज का आयोजन
-कार्यक्रम में समाज के लोगों ने की शिरकत, गरीबों की मिली दुआएं

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजसेवा के क्षेत्र में सूरजपुर निवासी हाजी ननका का बड़ा नाम रहा है। परिवार के सदस्‍य उनके दिखाए मार्ग पर ही आगे बढ़ रहे हैं। हाजी ननका की पुण्‍य तिथि पर सोमवार को परिवार के सदस्‍यों ने कंबल वितरण व भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 500 कंबल का वितरण किया गया। बड़ी संख्‍या में लोगों ने भोजन भी किया। कंबल वितरण में सपा जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी, सपा नेता विकास जतन प्रधान, राम शरण नागर सहित अन्‍य लोगों ने भी हिस्‍सा लिया।

लोगों ने दी दुआएं
पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कंबल पाकर लोग खुश हो गए। लोगों ने परिवार के सदस्‍यों को दुआएं दी। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्‍न स्‍थानों से पहुंचे लोगों ने हाजी ननका के द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों को याद किया। साथ ही परिवार के सदस्‍यों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को सराहा। इस अवसर पर नवाब ननका, हाजी इकबाल, इशाक पहलवान, कपिल ननका, सकील, साहिल सैफी, अज्‍जू सैफी, एजाज, असगर प्रधान, असगर सैफी, रियाज, इरशाद खान, धर्मपाल प्रधान, ओमवीर बैसला, विजयपाल भाटी, देवा पंडित सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।