-धीरेंद्र सिंह ने कुछ माह पूर्व मुख्‍यमंत्री से की थी मांग
-सरकार के निर्णय से लाखों युवाओं को होगा फायदा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लाखों युवाओं के हित में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। निर्णय के तहत पुलिस भर्ती आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। सरकार के निर्णय से लाखों युवाओं को फायदा होगा। सरकार ने 32,679 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। सरकार के निर्णय से सभी वर्गों को आयुसीमा में छूट मिलेगी। सरकार ने इसका शासनदेश भी जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व अनूप शहर के विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलकर आयु सीमा में छूट दिए जाने का आग्रह किया था।

मिलेगा मौका
अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर प्रस्तावित सीधी भर्ती-2025 के लिए अधिकतम आयु सीमा में एकमुश्त तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। अर्थात जिन युवकों की उम्र तीन वर्ष अधिक हो गई है वह भी आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार का यह कदम साफ संदेश देता है कि प्रदेश की सरकार युवाओं की वास्तविक समस्याओं को समझती है और समाधान के लिए ठोस फैसले लेने से पीछे नहीं हटती। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को न्यायसंगत अवसर देना, रोजगार के अधिक से अधिक विकल्प उपलब्ध कराना और प्रशासनिक निर्णयों में संवेदनशीलता बनाए रखना योगी सरकार की कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है। पुलिस भर्ती में आयु सीमा शिथिलीकरण का यह निर्णय न केवल लाखों युवाओं की उम्मीदों को नया बल देगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में युवाओं का भविष्य नीति निर्धारण के केंद्र में है।