-यू टर्न बनाने के साथ ही सर्विस रोड़ को किया जाएगा चौड़ा
-विभिन्‍न सोसायटी में रहने वाले लोगों को मिलेगी सुविधा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रहने वाले लाखों लोगों की सुविधा का ध्‍यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत गौड़ सिटी-वन व टू के बीच एक यू टर्न बनाया जाएगा। साथ ही सर्विस रोड़ को भी चौड़ा करने का निर्णय लिया है। निर्णय से प्रतिदिन लगने वाले जाम से लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि लिए गए निर्णय पर काम जल्‍द शुरू हो जाएगा।

बीस सोसायटी के लोगों को फायदा
वर्तमान में वहां पर सर्विस रोड़ की चौड़ाई कम है। इस कारण एक साथ दो वाहन नहीं निकल पाते हैं। लिए गए निर्णय के तहत अब सर्विस रोड़ की चौड़ाई पांच मीटर हो जाएगी। इससे दो वाहन आराम से आ-जा सकेंगे। सर्विस रोड़ की चौड़ाई बढ़ने व यू टर्न बनने से गौर सिटी के पास की लगभग 20 से अधिक सोसायटी में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्‍या से भी निजात मिलेगी। क्‍यों‍कि यहां पर ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी।