द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक परियोजना के सिलसिले में पहुंचे ब्राजील के चार विदेशी मेहमान सोमवार को जेवर क्षेत्र के चौरोली गांव पहुंचे। गांव की गलियों में घूमकर उन्होंने न सिर्फ देसी रहन-सहन और संस्कृति को नजदीक से देखा, बल्कि ग्रामीणों के साथ मिलकर भजन-कीर्तन में भी भाग लिया। विदेशी मेहमानों का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और राधा-कृष्ण की पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

टूर एंड ट्रेवल्स कार्य के लिए आए
जानकारी के अनुसार ब्राजील से आए एक पुरुष और तीन महिलाएं आर्यानी, वनेसा विग्गर और डेनियल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टूर एंड ट्रैवल्स से संबंधित कार्य के लिए भारत पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर क्षेत्र के कुछ लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय ग्रामीण जीवन को करीब से देखने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद स्थानीय युवक उन्हें चौरोली गांव ले आए।

ग्रामीणों ने किया स्वागत
गांव पहुंचते ही मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाकर और पटका पहनाकर अभिनंदन किया। विदेशी नागरिकों ने भी भारतीय संस्कृति का मान रखते हुए हाथ जोड़कर “नमस्ते” कहा और गांव की महिलाओं से बातचीत कर उनके दैनिक जीवन के बारे में जानकारी ली।

भजन कीर्तन में लिया हिस्सा
इस दौरान गांव में नवरात्रि के अवसर पर एक घर में हो रहे भजन-कीर्तन कार्यक्रम में भी वे पहुंचे। जहां सभी विदेशी मेहमानों ने भजनों पर झूमते हुए नृत्य किया और वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बाद में उन्हें पारंपरिक भैंसा-बुग्गी में बैठाकर पूरे गांव का भ्रमण भी कराया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति और जीवनशैली से बेहद प्रभावित दिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए सनातन परंपरा को दुनिया के लिए उदाहरण बताया।

गांव में विदेशी नागरिकों के आगमन से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी इस अनोखे अनुभव से गदगद नजर आए।