-आबकारी व पुलिस की टीम को देखकर भागे विदेशी
-मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विदेशी मूल की महिला अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर शराब का अवैध कारोबार कर रही थी। इसके लिए बकायदा UPSIDC के B84 में Abode Guest Houses का संचालन किया जा रहा था। जहां पर अवैध रूप से शराब पिलाने के साथ ही बिक्री भी होती थी। यह धंधा लंबे समय से किया जा रहा था। टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। रेस्टोरेंट की संचालिका नाइजीरिया की रहने वाली कैसेंड्रा एवं सहयोगी विक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम को देख भागे विदेशी
मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 एवं थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम ने Abode Guest Houses में दबिश दी गई। दबिश के दौरान विदेशी मूल के अफ्रीकन व्यक्तियों द्वारा शराब पार्टी करते हुये पाया गया । टीम को देखकर अफ्रीकन मूल लोग भागने लगे। टीम ने संचालिका की निशानदेही पर शराब के अवैध परिवहन के लिये प्रयोग की जा रही टोयोटा कार न. DL 4 C NE 2051 को अवैध हरियाणा मार्का शराब के साथ जब्त किया गया। मौके से कुल 179 बोतल शराब व बीयर बरामद की गई। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम एवं फारेनर्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
