द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्नैचिंग और चोरी के 22 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डी-पार्क सेक्टर-62 के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शमीम (32), साजिद (29), सिकन्दर उर्फ मुखिया (25) और ईनाम (23) के रूप में हुई है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य सिकन्दर उर्फ मुखिया और ईनाम चोरी व स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन के पार्ट्स निकालकर करोलबाग, दिल्ली में बेच देते थे। इससे प्राप्त रकम को सभी आपस में बांट लेते थे।
