द न्यूज़ गली, नोएडा : थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लूट और चोरी की योजना बनाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का एक मोबाइल फोन, अवैध तमंचा, चाकू और डंडा बरामद किया गया है। पुलिस अब इनसे जुड़े आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
घटना का खुलासा
पुलिस टीम ने 27 अगस्त की रात छोटा डी पार्क के पास संदिग्ध हालत में चार युवकों को बैठा देखा। पूछताछ में जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गहनता से जांच की गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे थे और मौके पर अंधेरा होने और सड़क सुनसान होने का इंतजार कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश पुत्र श्यामलाल (21) करण पुत्र किशनपाल सिंह (23) शामिल है। दोनों निवासी ग्राम बैहगो, थाना जैतरा, जिला एटा के रहने वाले हैं और इस समय डी ब्लॉक सेक्टर-12, नोएडा में किराए पर रह रहे थे। आशीष पुत्र ब्रजभान सिंह (21) पंकज पुत्र पप्पू (20) दोनों मूल रूप से जिला दतिया, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन उन्होंने सेक्टर-22 स्थित HP गैस एजेंसी के पास एक रिक्शा चालक से छीना था। पुलिस इस संबंध में पीड़ित की तलाश कर रही है।
