द न्यूज गली, नोएडा : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 4 लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। आशंका जताई गई है कि मानसिक तनाव के चलते लोगों ने अपनी जान दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दो की ग्रेनो व दो की नोएडा में हुई मौत
थाना बीटा दो क्षेत्र के पी थ्री सेक्टर में रहने वाले लाला उर्फ अनूप कुमार मिश्रा उम्र 38 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रहने वाले देवेंद्र पाल उम्र 30 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वह मूल रूप से जनपद कासगंज के रहने वाले थे। इसके अलावा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले मोतीराम उम्र 35 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं थाना जेवर क्षेत्र में रहने वाले नसरुद्दीन पुत्र अब्दुल बंगाली उम्र 40 वर्ष ने निजी कारणों से छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
