-पुराने पंचायत घर को तोड़कर बनाए जाएंगे भवन
-लगभग 1.12 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विभिन्‍न गांवों में ई पुस्‍तकालय खोलने की योजना बनाई है। योजना के तहत 13 गांवों में ई पुस्‍तकालय खोला जाएगा। योजना के प्रथम चरण में चार गांव नवादा, वरसात, घंघौला व हतेवा ई-पुस्‍तकालय खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ई पुस्‍तकालय खोलने के लिए सोमवार को विधायक धीरेंद्र सिंह ने भवन निर्माण का शिलान्‍यास किया। पुस्‍तकालय के निर्माण पर लगभग 1.12 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि लगभग छह माह में ई पुस्‍तकालय तैयार हो जाएगा।

तोड़े जाएंगे पंचायत घर
अधिकारियों ने बताया कि ई पुस्‍तकालय के लिए गांवों में पूर्व बने पंचायत घर के स्थान पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। ई- पुस्तकालय प्राधिकरण के चर्क सर्किल-8 के अलग-अलग गांवों में खोले जाएंगे। नवादा, बरसात, घंघौला व हतेवा में भवन निर्माण के लिए एजेंसी को कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। शिलान्यास के बाद काम शुरू कर दिया गया है। पुस्तकालय के लिए एक कमरा, एक बरामदा व महिला-पुरुष के अलग-अलग शौचालय का निर्माण किया जाएगा। फर्नीचर सहित अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। ज्ञात हो कि गांवों में स्थित पंचायत घर रखरखाव के अभाव में जर्जर होते जा रहे हैं। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने पंचायत घरों को उपयोग में लाने के लिए उन्हें ई-पुस्तकालय में बदलने की योजना बनाई है।