द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-63 पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अतह मोहम्मद पुत्र अख्तर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम बबलूखेड़ा से की।

साजिश के तहत करता था धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार अतह मोहम्मद ने अपने साथियों केत साथ मिलकर एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत वादी और उसके साथियों से धोखाधड़ी की थी। उन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन दिखाकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया। इस फर्जीवाड़े में वादी पक्ष से कुल 24 करोड़ रुपये की धनराशि हड़पी गई।

जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित पक्ष द्वारा जब खरीदी गई जमीन न मिलने पर अपनी राशि वापस मांगी गई, तो अभियुक्तों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले में थाना सेक्टर-63 पर मामला दर्ज किया गया था।

22 की हो चुकी है गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि इस केस में कुल 22 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें से 16 नामजद और 7 विवेचना के दौरान प्रकाश में आए थे। अब तक सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। हालांकि एक नामित अभियुक्त विनीत कुमार गुप्ता की मृत्यु अभियोग पंजीकरण से पूर्व ही हो गई थी।