द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली पुलिस ने प्लाट बेचने के नाम पर हुई ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। मामले में दो नामित सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने उसे प्लाट बेचने के नाम पर अपने जाल में फंसाया तथा डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजकुमार ने दर्ज कराया केस
थाना बीटा दो के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को राजकुमार चैधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रितेश चढ्ढ़ा, महिमा चढ्ढ़ा आदि से उनकी मुलाकात हुई। आरोपियों ने उनसे कहा कि उनका थाना बीटा दो क्षेत्र स्थित गोल्फ लिंक वन सेक्टर में एक 300 वर्ग मीटर का प्लाट है, जिसे वह लोग बेचना चाहते हैं। पीड़ित के अनुसार दोनों पक्षों के बीच 2.25 करोड़ रूपया में प्लाट का सौदा हुआ।
दो बार में दी रकम
उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ रूपया पहले देना तय हुआ, जिसे पीड़ित ने दो बार में आरोपियों को दे दिया। उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए प्राप्त करने के बावजूद भी रितेश चड्ढा और महिमा चढ्ढ़ा उसकी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कर रहे थे। बार-बार कहने पर ये लोग और पैसों की मांग करने लगे। पीड़ित के अनुसार बाद मे उन्हें पता चला कि उनके प्लाट पर लोन है, जिसकी वजह से रजिस्ट्री नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
