द न्यूज गली, नोएडा : साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने फर्जी शेयर मार्केट प्लेटफॉर्म पर निवेश कर कम समय में अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर 80 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खाताधारक आशीष पाल के रूप में हुई है, जिसे देहरादून से पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को संकलित सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वादी से की गई ठगी में शामिल आशीष पाल पुत्र रामप्रगट पाल को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम नोएडा में बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ऐसे हुई ठगी
जांच में सामने आया कि साइबर ठगों ने पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फर्जी प्लेटफॉर्म पर रकम ट्रांसफर कराई। अलग-अलग खातों में धनराशि मंगाकर कुल 80.60 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बैंक खातों को तत्काल फ्रीज कराया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपी आशीष पाल ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी पहचान एक व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के बाद उसे कमीशन का लालच देकर करंट अकाउंट खुलवाने को कहा गया। आरोपी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की कुमारगंज शाखा में ‘पाल एंटरप्राइजेज’ के नाम से खाता खुलवाया, जिसके बदले उसे 50 हजार रुपये मिले। खाते में आई रकम को गिरोह के अन्य सदस्यों ने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खाते में इस मामले से जुड़े 7.30 लाख रुपये सहित अन्य शिकायतों से संबंधित करीब 99 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है।
कई राज्यों में दर्ज हैं शिकायतें
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान समेत सात राज्यों में कुल 16 शिकायतें दर्ज हैं। मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
आशीष पाल (23), पुत्र रामप्रगट पाल, निवासी ग्राम खंडासा, थाना खंडासा, जिला अयोध्या (उप्र)।
