द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित वृद्धा आश्रम में रेनू मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विजन हेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर काआयोजन किया गया। शिविर में वृद्ध आश्रम के लगभग 50 वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

स्‍वास्‍थ्‍य का हुआ परीक्षण
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों की सेहत से संबंधित विभिन्न जांचें की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से रक्तचाप, शुगर, हृदय गति और अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शामिल थे। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को आवश्यक सलाह और व्यायाम बताए। साथ ही वृद्धजनों में फल और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव नाटी ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा के क्षेत्रों में समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सहायता पहुंचाना है। शिविर के माध्यम से ट्रस्ट ने अपनी प्रतिबद्धता को फिर से व्यक्त किया है। इस मौके पर रेनू मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रोहित प्रियदर्शन, डाक्‍टर अजय कुमार, डाक्‍टर साकेत, फाल्गुनी श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, उज्ज्वल ठाकुर, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।