-कार्यक्रम में छात्रों ने की जमकर मस्ती
-छात्रों को मिला मिस व मिस्टर फ्रेशर का खिताब
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में फ्रेशर फेस्ट 2025 का आयोजन किया गया। महोत्सव में नए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें पहले राउंड के बाद प्रश्नोत्तर सत्र और नोटेवदा प्रदर्शन शामिल थे। शुरुआत टॉप 12 प्रतिभागियों के साथ हुई, जो मिस और मिस्टर फ्रेशर के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। जज पैनल में अक्षत अग्रवाल, देवांश कौशिक और अविनेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे। शानदार कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का खिताब इक्षा राज को और मिस्टर फ्रेशर का खिताब सुमित गंगवार को दिया गया। इसके अलावा मिस वेल ड्रेस्ड का खिताब शाक्या शेक को और मिस्टर वेल ड्रेस्ड का खिताब सतीश जोशी को मिला।
छात्रों ने जमकर की मस्ती
कार्यक्रम का समापन भव्य प्रदर्शन के साथ हुआ। जिसमें शार्वी यादव ने मोर्नी गाना गाया, जबकि सिड के ने पंजाबी हिट्स से समां बांध दिया। कार्यक्रम ने न केवल नए छात्रों को एक मंच प्रदान किया, बल्कि गालगोटियास यूनिवर्सिटी के छात्र परिषद द्वारा आयोजित इस महोत्सव ने सभी को एकजुट किया। फ्रेशर फेस्ट 2025 ने साबित कर दिया कि गालगोटियास यूनिवर्सिटी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, और यह एक यादगार शाम बन गई। गलगोटिया विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाक्टर ध्रुव गलगोटिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भारत महान प्रतिभाशाली युवाओं का देश है। गलगोटिया विश्वविद्यालय देश के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने वाले आप जैसे सभी विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास के लिये सदैव कृत संकल्पित है।


