-बिसरख की गोल्फ होम्स सोसाइटी में पार्टी के दौरान हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
-पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली पुलिस ने महज पांच दिनों में एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। जिस मौत को महज घटना माना जा रहा था वह हत्या थी। हत्या भी पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही की थी। पुलिस ने पूरी जांच के बाद घटना का खुलासा किया है। दो आरोपितों धीरज कुमार सिंह और विशाल मिश्रा को चौमुखी हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी बादल ठाकुर और प्रिंस ठाकुर समेत 5 अन्य फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है।
यह था मामला
बिसरख कोतवाली क्षेत्र की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में नए साल की पार्टी के दौरान प्रॉपर्टी डीलर विनीत राज को 15वीं मंजिल गिरकर मौत हो गई थी। शुरुआती खबर आई थी कि विनीत बालकनी से फिसल कर गिर गए। जब पुलिस ने जांच की और परिवार ने तहरीर दी, तो रूह कंपा देने वाली सच्चाई सामने आई। एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा संतोष कुमार ने बताया कि पार्टी के दौरान विनीत का अपने ही दोस्तों बादल और प्रिंस के साथ विवाद हुआ। गाली-गलौज और मारपीट के बाद आरोपियों ने विनीत को जान से मारने की नियत से 15वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। विनीत सीधे पहली मंजिल की टीन शेड पर गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
