-रामदास अठावले ने किया वेलफेस्ट इंडिया 2025 को हर संभव मदद का वादा
-वेलफेस्ट इंडिया 2026 को व्यापक बनाने के लिए तीन नए एक्सपो की घोषणा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा 2-5 अगस्त 2025 तक आयोजित भारत का पहला एकीकृत स्वास्थ्य और बुजुर्गों की देखभाल का उत्सव वेलफेस्ट इंडिया 2025 आज इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में समापन हुआ। उत्‍सव में दस हजार से अधिक लोगों ने हिस्‍सा लिया। इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (IEML) के अध्यक्ष डाक्‍टर राकेश कुमार को विशेष सम्मान दिया गया। इस महोत्सव में आयुर्योग एक्सपो और एल्डरकेयर इंडिया एक्सपो को एक साथ आयोजित किया गया, जिससे पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक कल्याण की ज़रूरतों को साथ-साथ बढ़ावा देने के लिए मंच तैयार हुआ। डाक्‍टर राकेश कुमार ने कल्पना की है कि वेलफेस्ट इंडिया 2026, आयुर्योग एक्सपो, एल्डरकेयर एक्सपो, वूमेन वेलनेस एक्सपो, स्पोर्ट्स एंड वेलनेस एक्सपो, फिटनेस एंड एक्टिव लिविंग एक्सपो से मिलकर भारत का सबसे व्यापक स्वास्थ्य मंच बनेगा।

समर्थन का आश्‍वासन
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने इस पहल को समग्र स्वास्थ्य और समावेशी देखभाल की दिशा में एक शक्तिशाली राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में सराहा। अठावले ने इस कार्यक्रम के आगामी संस्करणों के लिए निरंतर संस्थागत समर्थन का भी आश्वासन दिया। कार्यक्रम ने कल्याण, एकीकृत स्वास्थ्य और बुजुर्गों की देखभाल में बढ़ती राष्ट्रीय रुचि को प्रदर्शित किया। एक्सपो में 10 स्वास्थ्य श्रेणियों के विविध प्रदर्शक एक साथ आए, जिन्होंने पुराने आयुर्वेदिक उपचारों से लेकर अत्याधुनिक स्वास्थ्य तकनीकों तक सब कुछ प्रदर्शित किया।
ज्ञान-साझाकरण प्लेटफार्मों ने जबरदस्त मूल्य जोड़ा, जिसमें 30 से अधिक प्रसिद्ध वक्ता, 8 गहन मास्टरक्लास और समग्र उपचार, डिजिटल स्वास्थ्य सेवा, वरिष्ठों के कल्याण और मानसिक कल्याण जैसे विषयों पर 2 विचारोत्तेजक पैनल चर्चाएं शामिल थीं। आयुर्योग एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष डाक्‍टर नितिन अग्रवाल ने सभी के लिए आयुष के महत्व पर जोर दिया और रेखांकित किया कि भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को अब दैनिक कल्याण के रूप में विकसित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मंच अगले साल से और मजबूत होगा, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राकृतिक और समग्र स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ेगा।