-विभिन्न संस्थानों से आए 70 प्रतिभागियों ने लिया हिस्‍सा
-विषय पर सभी ने व्‍यक्‍त किए अपने विचार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित गलगोटियास कॉलेज में एआईसीटीई अटल वाणी योजना के तहत सतत पर्यावरण प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए नवीन रणनीतियाँ, विषय पर दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्‍न संस्‍थानों के 70 प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। कार्यक्रम के विषय पर सभी ने अपने-अपने विचार व्‍यक्‍त किए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. संजय शर्मा ने किया। इस दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल हेड एर. रवि ठाकुर और क्रिएटिव कंसल्टेंट एंड इंजीनियर्स प्रा. लिमिटेड के एमडी एर. अमनदीप गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विशेषज्ञों को मिला मंच
गलगोटियास के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि हमारा संस्थान पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के कार्यक्रम शिक्षकों और शोधकर्ताओं को नई तकनीकों से लैस करते हैं। जिससे वह समाज के लिए एक सुरक्षित और हरे-भरे भविष्य का निर्माण कर सकें। यह फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रतिभागियों को सतत बुनियादी ढांचे, पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों और जलवायु चुनौतियों से निपटने की प्रभावी रणनीतियों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा करने का एक मंच प्रदान करता है। साथ ही गलगोटिया की शैक्षणिक उत्कृष्टता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।