-मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उठाया ऐतिहासिक कदम
-प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद को उपलब्ध कराई जाएगी मानसिक सहयता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में नेवर अलोन नाम के एक अत्याधुनिक मानसिक स्वास्थ्य सहायता परियोजना का शुभारंभ किया गया। प्रोजेक्ट के जरिए जरूरतमंद व्यक्ति को एआई पावर्ड हेल्थ असिस्टेंट के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन गलगोटिया विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया ने किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय हमेशा छात्रों की समग्र भलाई को प्राथमिकता देता है। नेवर अलोन प्रोजेक्ट मानसिक स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हम चाहते हैं कि हर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी यह महसूस करे कि वह कभी अकेला नहीं है। विशिष्ट अतिथि डाक्टर निशांत अहमद ने कहा कि नेवर अलोन प्रोजेक्ट भारत में एआई का उपयोग करते हुए मेंटल हेल्थ सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। गलगोटिया विश्वविद्यालय इस दृष्टिकोण से देश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
समाज के प्रति योगदान
विश्वविद्यालय की परिचालन निदेशक आराधना गलगोटिया ने विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित 11 छात्रों और 10 शिक्षकों की सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा प्राप्त करने का स्थान नही अपितु समाज के लिये अपने योगदान की आधारशिला है। नेवर अलोन जैसे प्लेटफॉर्म के ज़रिए 24 घंटे सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एवं संचालित किया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालय के 21 शिक्षकों और छात्रों को एआई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए एक वर्चुअल असिस्टेंट के लिए प्रशिक्षित किया गया। व्हाटसप के माध्यम से यूज़र्स को मेंटल हेल्थ सलाह व सपोर्ट प्रदान करेगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और इसे हर किसी के लिए सुलभ बनाना है।

