-QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स मिलने पर आयोजित हुआ भव्य समारोह
-मंत्री ने की गलगोटिया विश्वविद्यालय की सराहना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में गलगोटियास विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के निजी विश्वविद्यालयों में गलगोटिया विश्वविद्यालय को 15वां और सभी (सरकारी और निजी) भारतीय संस्थानों में 43वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय ने 1201-1400 रैंक बैंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 की उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी समस्या को समस्या नहीं, बल्कि एक चुनौती मानना चाहिए। जब हम चुनौतियों को अवसर में बदलते हैं तभी सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह शोध, नवाचार, पेटेंट और वैश्विक शिक्षा के हर स्तर पर सराहनीय है।
यूनिवर्सिटी को लगातार मिल रही नई सफलता
QS मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और साउथ एशिया के कार्यकारी निदेशक डाक्टर अश्विन फर्नांडीस ने विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंकिंग में वृद्धि को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कहा कि विश्वविद्यालय लगातार इस क्षेत्र में नई सफलताओं को हासिल कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के ग्लोबल आउटलुक और स्टूडेंट-फैकल्टी फ्रेमवर्क की सराहना की। विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डाक्टर ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स केवल रैंकिंग नहीं है बल्कि यह हमारे शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों एवं समस्त स्टेकहोल्डर्स की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह हमारी मेहनत और टीम वर्क का सम्मान है। यह गलगोटिया परिवार के लिए गर्व का क्षण है।


