द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एल्युमीनियम केबल चोरी कर कबाड़ में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से एक साईट इंजीनियर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की 7 बंडल एल्युमीनियम केबल, फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार रात चेकिंग के दौरान जीबीयू चौराहे पर संदिग्ध वाहन रोके गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट के टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट से नई केबल चोरी कर कबाड़ियों को बेचते थे। इस चोरी में एयरपोर्ट से जुड़े कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।

गिरफ्तार आरोपी

-शिवम शर्मा, पुत्र नवरत्न शर्मा, निवासी लालपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़, उम्र 22 वर्ष — साईट इंजीनियर, टाटा कंपनी (टर्मिनल बिल्डिंग)
-इरशाद अहमद, पुत्र कमाल अहमद, निवासी टिकरिया, थाना डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर, उम्र 23 वर्ष — वाहन चालक
-मो. सिराज, पुत्र शाहबुल्ला, निवासी टिकरिया, सिद्धार्थनगर, उम्र 21 वर्ष — हेल्पर
-इजहार उर्फ सोनू, पुत्र स्व. मानुल्ला, निवासी टिकरिया, सिद्धार्थनगर, वर्तमान पता सोनिया विहार, दिल्ली, उम्र 26 वर्ष — कबाड़ी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से केबल निकालकर कैंटर में भरते और कबाड़ में बेच देते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है।

बरामद सामान
-7 बंडल एल्युमीनियम केबल (कीमत लगभग 15 लाख रुपये)
-फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर
-स्विफ्ट कार