द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी इमरान उर्फ तोतला को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी कंबोडिया में बैठकर भारतीय नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करता था। पुलिस के मुताबिक, इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारत की नामी कंपनियों का पर्सनल डाटा हैक कर देश के नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है।

घोषित था ईनाम
गिरोह में चीनी, नेपाली और भारतीय आरोपी शामिल
इस गिरोह में शामिल चीन निवासी शू यूमिंग, नेपाल निवासी अनिल थापा, और भारत के दादरी (ग्रेटर नोएडा) निवासी विनोद उर्फ अगस्त्या भाटी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह का मुख्य सदस्य इमरान उस समय फरार हो गया था, जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

फर्जी आईडी पर सिम एक्टिवेट कर विदेशी ऐप्स के जरिये भेजते थे OTP
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल के अनुसार, इमरान और उसके साथी भारत में फर्जी आईडी पर सिम कार्ड एक्टिवेट कर मोबाइल पर आने वाले OTP और SMS को ‘फिजीऐप’ (चीनी ऐप) के माध्यम से कंबोडिया में बैठे चीनी नागरिकों को भेजते थे। इसके बाद वे इन जानकारियों के जरिये भारतीय नागरिकों को ठगी का शिकार बनाते थे।

20 से ज्यादा युवकों को फंसाया, मोटे वेतन का दिया लालच
गिरोह के सदस्य विनोद भाटी ने युवाओं को मोटे वेतन का लालच देकर कंबोडिया भेजा और वहां उन्हें साइबर ठगी के धंधे में फंसा दिया। इन युवकों में गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों के युवक शामिल हैं।