द न्यूज गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम और थाना फेस-1 नोएडा की संयुक्त टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार पुत्र उमेश कुमार, निवासी दिल्ली, उम्र 23 वर्ष, शिक्षा– BA, के रूप में हुई है।

फर्जी जॉब कॉल लेटर बनाकर युवाओं से ऐंठते थे पैसे

पुलिस के मुताबिक गिरोह मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को पहले फोन करता था। इसके बाद फर्जी ईमेल आईडी से ऑफर लेटर, कॉल लेटर और अपॉइंटमेंट बॉन्ड भेजकर उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क या प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 4 हजार से 25 हजार रुपये तक वसूलता था।

10 से अधिक फर्जी खातों का इस्तेमाल करता था

गिरोह के पास कई फर्जी बैंक खाते थे, जिनके जरिए युवाओं से लिए गए पैसों का लेनदेन किया जाता था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह 10 से अधिक फर्जी खातों का इस्तेमाल करता था, जिनमें लाखों रुपये पुलिस द्वारा फ्रीज किए जा चुके हैं।

भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद
1 लैपटॉप
3 चेकबुक
3 पासबुक
19 डेबिट कार्ड
29 सिम कार्ड
30 मोबाइल फोन
172 वर्क कॉलिंग से संबंधित डेटा (नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी)
बरामद किए हैं।