द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से गांजा सप्लाई करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3  आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 10 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा (ओजी, मैंगो, शिलोंग आदि प्रकार) सहित बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी नामी कंपनियों की पैकिंग पॉलीथीन और फर्जी ऑर्डर रसीद का इस्तेमाल कर कार्गो जैसा रूप देकर माल सप्लाई करते थे, ताकि किसी को शक न हो।

ऐसे करते थे तस्करी
पुलिस के मुताबिक आरोपी कॉलेजों और कॉर्पोरेट ऑफिसों में छुट्टी व लंच के दौरान जाकर ग्राहकों से संपर्क बनाते थे। इन्हें मोबाइल नंबर दे ऑनलाइन लोकेशन व आर्डर लेते थे तथा भुगतान भी डिजिटल माध्यम से ही लेते थे। इसके बाद डिलीवरी ऐप्स की तर्ज पर गांजा पैक कर निर्धारित स्थान पर पहुँचा देते थे। साजिश का हिस्सा राइडर को बनाया जाता था ताकि पकड़े जाने पर वही गिरफ्तार हो और मुख्य आरोपी बच निकलें। गिरोह नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में सप्लाई करता था। मुख्य आरोपी योगेंद्र पहले नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता था और नशे के संपर्क में आने के बाद खुद सप्लाई का नेटवर्क खड़ा कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी
-योगेंद्र प्रताप सिंह (26) निवासी कन्नौज, हाल निवासी सेक्टर-63 नोएडा; शिक्षा—12वीं
-सूरज उर्फ रुद्र (21) निवासी नालंदा (बिहार), हाल निवासी फेस-3 नोएडा; शिक्षा—10वीं
-शिवकेश त्रिपाठी (23) निवासी हरदोई, हाल निवासी फेस-3 नोएडा; शिक्षा—12वीं व आईटीआई