द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी पर ₹50,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की तीन चोरी की कारें, एक अन्य कार (घटना में प्रयुक्त) अवैध हथियार और कार चोरी के अत्याधुनिक उपकरण बरामद किए हैं।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी
देर रात 12 बजे थाना सेक्टर-113 पुलिस ने चेकिंग के दौरान पर्थला डूब क्षेत्र कब्रिस्तान सर्विस रोड के पास संदिग्ध गतिविधियों को भांपते हुए एक वाहन को रुकवाने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश फरमान उर्फ छोटे घायल हो गया। बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह हुआ बरामद
-3 लग्जरी चोरी की कारें (कुल कीमत लगभग ₹1 करोड़)
-1 घटना में प्रयुक्त कार
-कार चोरी के विशेष उपकरण

-टैबलेट-किट विद कनेक्टिंग वायर
-विभिन्न रिंच, टी-चाबी, पेचकस, हथौड़ी, बिंडो लॉक तोड़ने की चाबियाँ
-नकली नंबर प्लेट (7), डुप्लीकेट चाबियाँ (6)
-अवैध देशी तमंचा

ऐसे करते थे अपराध
गिरोह बेहद शातिर तरीके से रैकी करता था। मुख्य रूप से होटल, सड़क किनारे, पार्किंग में खड़ी महंगी गाड़ियों को निशाना बनाया जाता था। ड्राइवर साइड का शीशा तोड़कर टैबलेट से कार के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को हैक कर लिया जाता था। डुप्लीकेट चाबी बनाकर 4 से 5 मिनट में गाड़ी चोरी कर ली जाती थी। गाड़ी को किसी सुनसान जगह खड़ा करके शीशा और नंबर प्लेट बदल दी जाती थी। घटना के समय ये अपराधी मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे, बल्कि आपसी संपर्क के लिए “जंगी ऐप” का इस्तेमाल करते थे ताकि सर्विलांस से बच सकें।

इनकी हुई धरपकड़
-फरमान उर्फ छोटे मेरठ से ₹50,000 का इनामी, मुठभेड़ में घायल
-असलम निवासी बुलंदशहर
-मकसूर उर्फ रिहान उर्फ राहुल निवासी हापुड़ (फिलहाल नोएडा में रह रहा था)