द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मोबाइल चोरी कराने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने नाबालिग लड़कों को बहला-फुसलाकर उनसे चोरी कराने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

यह है घटना
पुलिस के अनुसार, 21 अक्टूबर को एक व्यक्ति अपनी कंपनी से काम कर घर लौट रहा था। सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी के पास सब्जी खरीदने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से इनफिनिक्स कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इस संबंध में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा  बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई
घटना के खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। 21 दिसंबर को गोपनीय सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम ने जे-ब्लॉक सेक्टर-63 नोएडा स्थित ग्रीन बेल्ट से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि चार नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के पास से चोरी के कुल 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

अपराध करने का तरीका
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फैक्ट्रियों और कंपनियों में काम करने वाले पैदल आने-जाने वाले मजदूरों को निशाना बनाते थे। भीड़ का फायदा उठाकर जेब से मोबाइल चोरी किया जाता था। इसके अलावा नाबालिग बच्चों को बहला-फुसलाकर मजदूरों के कमरों, पीजी और घरों से मोबाइल चोरी करवाई जाती थी। चोरी के मोबाइल बेचकर नाबालिगों को मामूली रकम दे दी जाती थी।

गिरफ्तार आरोपी
-शिवम पुत्र फूल सिंह, निवासी शांति नगर, थाना कादरी गेट, जिला फर्रुखाबाद, वर्तमान पता छिजारसी कॉलोनी, सेक्टर-63 नोएडा (23 वर्ष)
-बिट्टू उर्फ वरुण पुत्र विजय सिंह, निवासी आश्रम गेट, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63 नोएडा (18 वर्ष)
-बाबी उर्फ जय भगवान पुत्र धान सिंह, निवासी चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63 नोएडा (31 वर्ष)
-तालिब उर्फ साहिल उर्फ फर्जी पुत्र अनवर अली, निवासी बिलराम, थाना ढोलना, जिला कासगंज, वर्तमान पता चोटपुर कॉलोनी, थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर (18 वर्ष)।