द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा-2 थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया है, जिसमें लाइसेंसी पिस्टल, सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, कपड़े, मोटरसाइकिल और चोरी में प्रयुक्त औजार शामिल हैं।

घटना का खुलासा
पीड़ित की ओर से थाना बीटा-2 में दी गई तहरीर के अनुसार 10 जुलाई की रात को अज्ञात चोर ने जेपी ग्रीन्स सोसायटी स्थित उनके घर का शीशा तोड़कर अलमारी में रखी लाइसेंसी पिस्टल, नकदी और कीमती आभूषण चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान जितेंद्र और जोगेंद्र के रूप में हुई है।

सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और फोरेंसिक टीम की मदद से जब मामले की तहकीकात की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में यह खुलासा हुआ कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़ित के यहां पूर्व में कार्यरत ड्राइवर जितेन्द्र पुत्र विजय था, जिसे फरवरी 2025 में नौकरी से निकाल दिया गया था।

चोरी का तरीका
जितेन्द्र ने वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। वह रात के समय टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल से जेपी ग्रीन्स सोसाइटी पहुंचा, वाहन को दूर एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और शराब का सेवन किया। इसके बाद वह पैदल चलकर घर तक पहुंचा, सीसीटीवी कैमरों से बचते हुए दीवार फांदी और पेचकश व हथौड़ी की मदद से खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ।

दूसरे गेट से निकला बाहर
अलमारी से लाइसेंसी पिस्टल, नकदी और आभूषण चुराने के बाद वह दूसरे गेट से बाहर निकल गया। जेपी ग्रीन्स में पहले काम करने के कारण जितेन्द्र को परिसर की भौगोलिक जानकारी थी और वह सुरक्षा प्रणाली को भलीभांति जानता था। उसने गेट पास और बायोमैट्रिक की प्रक्रिया का बहाना बनाकर परिसर से आसानी से बाहर निकलने में सफलता पाई।वारदात के बाद जितेन्द्र ने चोरी के माल को छिपाने और बेचने के लिए अपने भाई जुगेन्दर पुत्र विजय की मदद ली।

भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
-1 इटली निर्मित लाइसेंसी पिस्टल
-11 सोने के सिक्के
-₹2,02,500 नगद
-पीली धातु की ज्वेलरी:
8 कड़े, 2 चूड़ियां, 3 ब्रेसलेट, 1 झुमका, 1 चाबी का गुच्छा, 1 कंठी माला, 2 पायल, 2 कुंडल, 1 ब्राउच, 2 जोड़ी टॉप्स, 1 अंगूठी
-सफेद धातु की ज्वेलरी:
26 बिछुए, 1 सिक्का, 1 कड़ा, 1 गुच्छा
-घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
-पेचकश और शीशा तोड़ने की हथौड़ी
-वारदात के समय पहनी गई टी-शर्ट