द न्यूज गली, नोएडा : थाना साइबर क्राइम पुलिस ने वृद्ध महिला से 3.29 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के सनसनीखेज मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए जयपुर, राजस्थान से विपुल नागर नामक एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। विपुल इस गिरोह का लाभार्थी खाताधारक (बेनिफिशियरी) था, जिसके खाते में धोखाधड़ी की राशि में से 63 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, 30 जून 2025 को एक वृद्ध महिला की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने महिला के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताया और कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी बैंक खाते खोले गए हैं। इन खातों का उपयोग जुए, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध हथियारों की खरीद में किया गया है।

इसके बाद, महिला को डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर वीडियो कॉल के जरिए मनोवैज्ञानिक दबाव डाला गया और एक सुनियोजित साजिश के तहत ₹3,29,70,000 की ठगी की गई।

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। 16 जुलाई 2025 को साइबर क्राइम टीम द्वारा की गई कार्रवाई में मुख्य लाभार्थी विपुल नागर को पकड़ लिया गया।