द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गोपनीय सूचना एवं स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी पुराने सुत्याना वाले पुश्ते से की गई, जहां से इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
-अमरीश पुत्र रामऔतार उम्र 35 वर्ष, मूल निवासी ग्राम खेडा बीबी जेई, थाना शाहबाद, जिला हरदोई
-समीर पुत्र इकरार उम्र 19 वर्ष, मूल निवासी बिसौली, जिला बदायूं।
-आसिब पुत्र आगाज अली  उम्र 19 वर्ष, मूल निवासी ग्राम धनौली, थाना बिल्सी, जिला बदायूं।

किराए के मकान में रहते थे
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीनों आरोपी अलग-अलग क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। दो ग्रेटर नोएडा के सदुल्लापुर में रहते थे जबकि एक नोएडा के घड़ी चौखंडी में किराए पर रहता था।

यह हुआ बरामद
8 कंप्यूटर एलईडी मॉनिटर, 2 कंप्यूटर स्पीकर