-ग्रेटर नोएडा जोन की ईकोटेक एक कोतवाली पुलिस के हाथ लगी सफलता
-बदमाशों के कब्जे से छह विदेशी पिस्टल के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद


द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: मेरठ से हथियार लाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सप्लाई करने वाले गैंग का ग्रेटर नोएडा जोन की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बदमाश पिछले चार साल से हथियार सप्लाई करने का धंधा संचालित कर चुके है। पकड़े गए बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस अब उन लोगों की पहचान करने में जुट गई है जो कि आरोपियों से हथियार खरीदते थे।


आन डिमांड होती थी सप्लाई
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान ऋषभ त्यागी व गौरव ठाकुर के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से छह विदेशी पिस्टल 32 बोर, 215 कारतूस व कार बरामद की गई है। बदमाशों ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर वायरल किया हुआ था। उसी नंबर पर लोग फोन करते थे। जैसे ही डिमांड आती थी आरोपी उस अनुसार पिस्टल सप्लाई करते थे। बदमाश ऋषभ त्यागी मूल रूप से रबूपुरा के गांव जौनचाना का रहने वाला है। उसकी गांव में रंजिश भी चल रही थी। इसी वजह से वह अपने पास पिस्टल रखता था।


पचास से एक लाख में बेचते थे एक पिस्टल
आरोपी पचास से एक लाख रूपये में एक पिस्टल बेचते थे। पुलिस का कहना है कि टशनबाजी के लिए जिन लोगों ने आरोपियों से पिस्टल खरीदी है, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।