द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा पुलिस ने बॉडी मसाज और एक्स्ट्रा चार्ज में स्पेशल सर्विस देने के नाम पर लड़की के साथ फोटो खींचकर डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर एक्सटॉर्शन मनी वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।  थाना फेज-3 पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक्सटॉर्शन वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाले पांच मोबाइल बरामद किया गया है। इस गैंग की एक युवती फरार जिसकी तलाश की जा रही है।

ऑनलाइन तलाश करते थे ग्राहक
पुलिस ने शिवम शर्मा, रोहित कुमार और राजन उर्फ राजू को धर दबोचा हैं जो बॉडी मसाज और एक्स्ट्रा चार्ज में स्पेशल सर्विस देने के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर एक्सटॉर्शन मनी वसूलता थे। शिवम शर्मा और रोहित को नोएडा के पृथला ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है जबकि राजन को होंडा चौक गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इन तीनों के साथ एक युवती भी शामिल है, जिसकी तलाश की जा रही है। इन तीनों ने मिलकर ऑनलाइन जस्ट डायल एप पर रॉयल मसाज थेरेपी, सेक्टर 70 के नाम से लिस्टिंग की थी जिसके माध्यम से ही है अपने शिकार की तलाश करते थे।

कॉलिंग का काम करते थे
डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि शिवम और रोहित कॉलिंग का काम करते थे जबकि राजन उर्फ राजू टैक्सी चलाता था। मसाज के लिए लड़की बुक होने पर शिवम व रोहित कॉलर को कॉल बैक कर अच्छी सुविधा व मसाज कराने का वादा करते थे।  राजन बुक की गयी लड़की को ग्राहक तक ले जाया करता था। जहां गैंग द्वारा लड़की के साथ फोटो खींचकर ग्राहक को डरा धमकाकर एक्सटॉर्शन वसूली ऑनलाईन ले लेते है।  यह गैंग एक साल से ऑपरेट कर रहा था। इनके पास से एक्सटॉर्शन वसूली के लिए इस्तेमाल होने वाले पाँच मोबाइल बरामद किया गया है। 

15 से 20 हज़ार लेते थे
कोई भी पीड़ित पुलिस तक न जाए इस वजह से आरोपी मोटी रकम नहीं वसूलते थे।  ब्लैकमेल कर आरोपी पीड़ित  से 15 से 20 हज़ार की वसूली करते थे और उसके बाद नंबर बदल लेते थे।