द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कि कबाड़ियों को हथियार दिखाकर रंगदारी वसूलता था। यह रंगदारी बेहद अलग अंदाज में वसूली जाती थी। जो कबाड़ी फैक्ट्री से गत्ता खरीदता था उससे एक रूपये प्रति किलो गत्ता के हिसाब से आरोपी रंगदारी वसूलते थे। आरोपियों की कमाई करीब 60 से 70 हजार रूपये रोजाना की थी। तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है, पांच अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।

इनकी हुई धरपकड़
कासना कोतवाली पुलिस ने मामले में सौरभ, त्रषभ भाटी, सलमान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से रंगदारी वसूलने में इस्तेमाल होने वाले दो तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। आरोपियों के साथी दीपक, सौरभ, कपिल, सागर, अरविंद व अन्य अभी फरार है।

अपराध करने का तरीका
आरोपी स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी पता करते रहते हैं, जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने नजदीकी धर्मकांटा में पहुंचने वाला होता है तो आरोपियों के साथी मौके पर पहुंचकर संबंधित कबाड़ी से तौले गए माल का एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलते हैं व न देने पर उसके साथ मारपीट व धमकी देते हैं। इस तरह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग सभी कबाड़ियों से 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी का रुपया लेते हैं। इस गैंग की प्रतिदिन की औसतन कमाई लगभग 60-70 हजार रुपये हो जाती है। चूंकि गत्ते के कबाड़ी बाहरी व्यक्ति होते हैं, प्रायः शिकायत करने से बचना चाहते हैं इसका फायदा उठाकर यह अपराधी इन सब को धमकाकर रंगदारी वसूलने का लगातार काम कर रहे थे। कमिश्नरेट पुलिस ने कहा है कि छोटी-छोटी शिकायत मिलने पर प्रकरण को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करते हुए केस पंजीकृत किया गया और घटना का सफल अनावरण किया गया है।