द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एटीएम में फाइबर प्लेट लगाकर लोगों के फंसे रुपये चोरी करने वाली शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज, चोरी के उपकरण, और एक कार समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
ऐसे होता था अपराध
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी एटीएम बूथों को पहले टारगेट कर मास्टर चाबी से मशीन के निचले हिस्से का ढक्कन खोलते थे और फिर रुपये निकलने वाली जगह पर फाइबर प्लेट लगा देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने आता, तो ट्रांजेक्शन पूरा होने के बावजूद रुपये बाहर नहीं निकलते, जिससे वह व्यक्ति समझता कि मशीन में खराबी है और लौट जाता। इसके बाद आरोपी अंदर जाकर मास्टर चाबी की मदद से ढक्कन खोलते और फंसे हुए रुपये निकाल कर चलते बनते। यह प्रक्रिया ये लगातार दोहराते थे।
इंस्टाग्राम से ली मदद
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों को इस अपराध की प्रेरणा Instagram पर देखी गई रील्स से मिली थी। वे पहले ऐसे एटीएम की रेकी करते थे, जिनका निचला दरवाजा आसानी से खोला जा सके।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
रोहित डंग (26 वर्ष) निवासी खुर्जा, वर्तमान में सेक्टर-168, नोएडा में रह रहा था।
बीनस डंग (23 वर्ष) निवासी खुर्जा, वर्तमान में मोती नगर, दिल्ली में निवासरत।
वैभव बत्रा (32 वर्ष) निवासी सहारनपुर, वर्तमान में सेक्टर-168, नोएडा में रह रहा था।
