द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली पुलिस ने समलैंगिक युवकों को अपने पास बुलाकर जबरदस्ती कुकर्म करते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से वीडियो बनाने वाले मोबाइल को भी बरामद किया गया है।
एक बार ढाई हजार व दूसरी पर 1500 वसूले
संदीप, विष्णु और राहुल को थाना फेस-2 पुलिस ने बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ पीड़ित ने थाना में तहरीर दी थी, कि इन तीनों ने उसे जबरन कमरे में बंद करके उसके साथ कुकर्म करते हुए अश्लील वीडियो बनाया और पैसों की मांग की। डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अपनी बदनामी के डर से पीड़ित ने पहले ऑनलाइन ढाई हजार रुपए और दोबारा 1500 रुपये आरोपियों को दे दिए। बाद में आरोपी और अधिक पैसे की मांग कर रहे थे और पुलिस को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे।
वाट्सएप पर करते थे काॅल
डीसीपी ने बताया कि सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो एनसीआर क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को बुलाकर, जबरन मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करते हैं। पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाते हैं। यह सभी पढ़े लिखे हैं और जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। यह अपने शिकार से बात करने के लिए केवल व्हाट्सएप कॉल और वीपीएन इंटरनेट का प्रयोग करते हैं ताकि उनकी कॉल को ट्रेस ना किया जा सके।
