-शिकायत के बाद भी जल विभाग के अधिकारी नहीं करते हैं कार्रवाई
-पानी की बर्बादी के साथ ही घरों में पहुंच रहा गंदा पानी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के घरों में गंगा जल पहुंचाने का सपना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई साल पहले दिखाया था। गंगा जल सप्‍लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन इतनी घटिया है कि आए दिन कहीं न कहीं पर पानी बहता रहता है। बीटा वन, अल्‍फा टू सहित अन्‍य स्‍थानों पर पाइप लीक होने से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी नाले में जा रहा है। बीटा एक सेक्‍टर के महासचिव हरेंद्र भाटी का कहना है कि पाइप लाइन लीक होने की शिकायत कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

घरों में पहुंचता है गंदा पानी
पाइप लाइन लीक होने से दोहरा नुकसान होता है। जहां एक तरफ साफ पानी की बर्बादी हो रही है वहीं दूसरी तरफ घरों में गंदा पानी पहुंचता है। क्‍योंकि शहर में जगह-जगह सीवर ओवर फ्लो हो रहा है। साथ ही अन्‍य प्रकार का गंदा पानी भी बहता रहता है। पानी की पाइप लाइन में मिक्स होकर यह गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंचता है। जिसकी बानगी वर्तमान में डेल्‍टा एक सेक्‍टर में देखने को मिल रही है। सेक्‍टर के 50 से अधिक घरों में कई दिनों से गंदा पानी पहुंच रहा है। इस कारण कई लोग बीमार हैं।