द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर जिले की थाना दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान पवन भाटी निवासी ग्राम बढ़पुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे बढ़पुरा के नाले की पुलिया से गिरफ्तार किया है।

अवैध गतिविधियों में था लिप्त
पुलिस का कहना है कि, पवन भाटी एक संगठित अपराधी गिरोह का सक्रिय सदस्य था, जो लूटपाट, हत्या के प्रयास जैसी गंभीर वारदातों में संलिप्त था। गैंग के जरिए वह अवैध धन अर्जित करता था और क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम करता था।

पुरस्कार घोषित अपराधियों पर पुलिस की सख्त नजर
थाना दादरी पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जो फरार चल रहे है या जिन पर इनाम घोषित है। इसी कड़ी में पुलिस को पवन भाटी के ठिकाने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।