द न्यूज गली, नोएडा: रविवार को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन नोएडा के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि शिवम की तलाश के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया था। शिवम शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 15,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। शिवम शर्मा पर गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज है, जिसकी विवेचना थाना सैक्टर-24 पुलिस द्वारा की जा रही है।
