-गुपचुप तरीके से हुआ वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना
-60 से ज्यादा है गंभीर अपराधों के मामले दर्ज़


द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी, जो सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था, को हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। गुपचुप तरीके से सोनभद्र जेल से रिहा होने के बाद सुंदर भाटी फ्लाइट से वाराणसी से दिल्ली रवाना हो गया। सुंदर भाटी के खिलाफ हत्या, अवैध वसूली, जानलेवा हमले समेत 60 से अधिक गंभीर अपराधों के मामले दर्ज है।


अतीक-अशरफ और अजीत हत्याकांड में भी नाम जुड़ा
पिछले कुछ वर्षों में पूर्वांचल के कई बड़े हत्याकांडों में भाटी का नाम सामने आया है। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपियों में से एक आरोपी सुंदर भाटी के साथ हमीरपुर जेल में बंद था। कहा जा रहा था कि शूटर्स के पास आई विदेशी जिगाना पिस्टल सुंदर भाटी के सुंदर भाटी के जरिए ही पहुंची थी। इसके अलावा, लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या में भी सुंदर भाटी गैंग का नाम सामने आया था। इस हत्याकांड में सुंदर भाटी गैंग के दो शूटर के नाम सामने आए थे। पहला शूटर राजेश तोमर क्रॉस फायरिंग में जख्मी हुआ था जबकि दूसरे शूटर संदीप सिंह बाबा को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस हत्याकांड में भी जिगाना पिस्टल के इस्तेमाल की बात सामने आई थी।


वर्चस्व के लिए गैंगवार की संभावना
सुंदर भाटी की रिहाई के बाद वेस्ट यूपी के स्क्रैप और सरिया कारोबार पर कब्जे को लेकर संघर्ष तेज हो सकता है। मई 2023 में उसके प्रतिद्वंदी अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद भाटी का दबदबा बढ़ा था। इसके अलावा, भाटी के अन्य विरोधी रवि काना इस समय जेल में बंद है।
सुंदर भाटी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ कनेक्शन
सुंदर भाटी का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी बताया जा रहा है, जो उसे और भी खतरनाक बनाता है। दोनों गैंग के कई सदस्य अजीत सिंह हत्याकांड समेत अन्य हत्याओं में एक साथ काम कर चुके है। हत्याकांड में लॉरेंस गैंग का राजन जाट और सुंदर भाटी गैंग के राजेश तोमर व संदीप सिंह बाबा शामिल थे। इस हत्याकांड में भी जिगाना पिस्टल का उपयोग होने की बात सामने आई है।