द न्यूज गली, नोएडा : जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने अपने बेड़े में 14 नई डायल-112 PRV (Police Response Vehicle) शामिल की हैं। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 से सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों की ओर रवाना किया।
इन आधुनिक वाहनों के शामिल होने से न केवल पुलिस की प्रतिक्रिया समय (Response Time) में सुधार होगा, बल्कि मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की दृश्य उपस्थिति भी और मजबूत होगी। कमिश्नरेट का दावा है कि इससे आकस्मिक स्थितियों में तेजी से मदद पहुंच सकेगी और कानून-व्यवस्था पर बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित होगा।

विभिन्न थानों को ऐसे मिला आवंटन
नई PRV को रणनीतिक दृष्टि से उन क्षेत्रों में तैनात किया गया है जहां जनसंख्या घनत्व अधिक है या जहां तेज पुलिस प्रतिक्रिया की बार-बार आवश्यकता महसूस होती रही है।
थाना सेक्टर-39 – 2 PRV
थाना फेस-3 – 2 PRV
थाना सेक्टर-63 – 1 PRV
थाना बिसरख – 2 PRV
थाना इकोटेक-3 – 1 PRV
थाना सूरजपुर – 2 PRV
थाना दनकौर – 1 PRV
थाना जेवर – 3 PRV
इन वाहनों के जुड़ने से कमिश्नरेट का 112 बेड़ा और अधिक मजबूत हो गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्तार क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करेगा और गश्त व्यवस्था को गति प्रदान करेगा।
पुलिस को तकनीक और संसाधनों से लैस करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
गौतमबुद्धनगर पुलिस पिछले कुछ समय से अपने संसाधनों को आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। नवीन प्रौद्योगिकी, बेहतर वाहन सुविधाओं और उन्नत संचार तंत्र के साथ कमिश्नरेट एक अधिक उत्तरदायी और सक्षम पुलिस व्यवस्था तैयार करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। PRV बेड़े में किए गए इस विस्तार को भी जनसेवा को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था डॉ. राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह, डीसीपी रिजर्व पुलिस लाइंस शैलेन्द्र कुमार सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, स्टाफ ऑफिसर प्रशाली गंगवार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
