-नवंबर में किया जाएगा नोएडा कबड्डी लीग का आयोजन
-लीग में राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ग्रामीण प्रतिभा भी लेगी हिस्सा
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की कबड्डी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने के लिए 100 स्पोर्ट्स व जिला कबड्डी संघ योजना तैयार की है। जिसके तहत नवंबर में व्यापक स्तर पर नोएडा कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी आशु सिंह, रचित सिंह, रवि भाटी, लक्की धनखड़, अभिषेक ठाकुर, मंजीत ठाकुर, कुनाल भाटी, शिवम ठाकुर जैसे नेशनल खिलाडि़यों के साथ ही जिले स्तर के खिलाड़ी भी नजर आएंगे। लीग का आयोजन 15 से 23 नवंबर तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉप्लेक्स होगा। मैच का सीधा प्रसारण देश के प्रमुख टीवी चैनलों और ओटीटी प्लेटफॉम पर होगा।
आठ ब्लाक में बंटा जिला
100 स्पोर्ट्स के रवींद्र भाटी ने बताया कि लीग के माध्यम से हमारा प्रयास ग्रामीण प्रतिभाओं को चमकाना है। आयोजित होने वाली लीग में 31 मैच होंगे। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नागर ने बताया कि लीग के लिए गौतमबुद्ध नगर को आठ ब्लॉक रॉयल रबूपुरा, जेवर जाबांज, कासना किंग्स, दादरी दबंग, नोएडा किंगडम, बाहुबली बिसरख, दनकौर द्रोण और ग्रेटर नोएडा महाराजा में बांटा गया है। हर टीम में राष्ट्रीय, राज्य और जिलास्तर के खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। आयोजित होने वाली लीग में 31 मैच होंगे। जिला कबड्डी संघ के सदस्य मुकेश भाटी ने बताया कि ने कहा कि जिले में कबड्डी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। लीग से माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
