द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी बैठक में गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की और पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश माटी देवटा एडवोकेट ने की और संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट द्वारा किया गया।
अधिवक्ताओं पर हुआ था लाठीचार्ज
बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त अधिवक्ता महासंघ द्वारा गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के निर्देश पर अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की बार एसोसिएशन घोर निंदा करती है। इसके साथ ही गाजियाबाद बार एसोसिएशन के मांग पत्रों का समर्थन करते हुए महासंघ ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए एकजुटता दिखाने की अपील की।
पूर्ण दिवस हड़ताल पर रहेंगें अधिवक्ता
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर ने घोषणा की कि मांग पत्रों की पूर्ति तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन का समर्थन जारी रहेगा। इसके तहत आज अधिवक्ता समुदाय ने पूर्ण दिवस हड़ताल का आह्वान किया।
सभी बार एसोसिएशन का एकजुट होना है जरूरी
अधिवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अधिवक्ता समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सभी बार एसोसिएशनों को एकजुट रहना होगा। बैठक में यह संदेश दिया गया कि न्याय और अधिवक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए बार एसोसिएशन हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है।