द न्यूज गली, नोएडा: गौतमबुद्धनगर में बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस को आज एक अहम सौगात मिली है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आईओसीएल द्वारा दिए गए दो व्हीकल माउंटेड टॉयलेट्स को पुलिस और आमजन को समर्पित किया। यह पहल कानून व्यवस्था के बंदोबस्त में पुलिसकर्मियों और आम जनता की स्वच्छता जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
पोर्टेबल टॉयलेट्स से मिलेगी राहत
ये पोर्टेबल स्वच्छता सुविधाएं विशेष रूप से बड़े सामाजिक आयोजनों, सार्वजनिक समारोहों और आपातकालीन स्थितियों में स्वच्छता की समस्याओं का समाधान करेंगी। यात्रा के दौरान आम लोगों और पुलिसकर्मियों को शौचालय की तलाश में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इन टॉयलेट्स की मदद से स्वच्छता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।
कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे उपस्थित
समर्पण समारोह के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरि मीना, महिला सुरक्षा की पुलिस उपायुक्त सुनिति, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय रवि शंकर निम और आईओसीएल के वरिष्ठ अधिकारी सेथिल कुमार एन व एस.के. पालिथ उपस्थित रहे।