-भर्ती व अन्‍य मामलों में लगाया गया है धांधली का आरोप
-20 जनवरी तक लोकआयुक्‍त कार्यालय में देनी होगी मांगी गई सभी जानकारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एक बार फिर से चर्चाओं में है। नीतू सिंह ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्‍य पर धांधली के तमाम आरोप लगाए हैं। कुछ सबूतों के साथ उन्‍होंने मामले की शिकायत लोक आयुक्‍त उत्‍तर प्रदेश के यहां की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए लोकायुक्‍त ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति को तलब किया है। जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि कुलपति 20 जनवरी तक लोकआयुक्‍त कार्यालय में विस्‍तृत जानकारी उपलब्‍ध कराएं। मामले में ‍विश्वविद्यालय के मीडिया सेल प्रभारी विनीत कुमार का कहना है कि विश्वविद्यालय के पास अभी ऐसा कोई नोटिस नहीं आया है और न ही कोई जानकारी है।

यह हैं आरोप
आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व अन्‍य शिक्षकों की भर्ती में धांधली की गई है। छात्रों से ली जाने वाली फीस में भी घोटाले का आरोप है, आरोप है कि विश्वविद्यालय के एक छात्र को ही वहां का परीक्षा नियंत्रक बना दिया गया। आरोप है कि भूगोल के एक शिक्षक को समाजशास्‍त्र विभाग में नियुक्‍त‍ किया गया है। आरोप है कि एक महिला जिसे पढ़ाने का कोई भी अनुभव नहीं है उसे प्रोफेसर के पद पर नियुक्‍त कर डीन बना दिया गया। आरोप है कि एक व्‍यक्ति को सेवानिवृत होने के बाद एक अहम पद पर जिम्‍मेदारी दे दी गई।