-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया एक लाख रुपये का पुरस्कार
-गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय से कर रहे हैं एमए की पढ़ाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र शक्ति ने लखनऊ में आयोजित दंगल में अपनी शक्ति का परिचय दिया है। सभी पहलवानों को चारों खाने चित कर शक्ति ने यूपी केसरी का खिताब जीता। जीत दर्ज करने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शक्ति को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया। पूर्व में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता में भी शक्ति अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी शक्ति को बधाई दी।
शक्ति ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
हरीश इंटर कॉलेज, लखनऊ कैंट में तीन दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा भारतीय शैली कुश्ती के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामाश्रय यादव थे। दंगल में पहलवान शक्ति सिंह यादव ने भारत केसरी पहलवान लाला यादव के पुत्र के रूप में पहले नंबर की कुश्ती जीतकर हरियाणा के पहलवान को पराजित किया। पहलवान शक्ति यादव को इस शानदार जीत के लिए अखिलेश यादव और रामाश्रय यादव द्वारा ने एक लाख रुपये की नगद राशि एवं एक गुरज प्रदान किया गया। शक्ति यादव विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन में एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षकों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। जीबीयू के कुलपति प्रो़ रवींद्र कुमार सिन्हा ने छात्र शक्ति को बधाई दी और कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में एक्सेल करना बड़ी बात है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डाक्टर प्रदीप यादव ने भी उन्हें बधाई दी।