-जयपुर में हो रही है 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप
-सफलता पर जीबीयू प्रबंधन ने छात्र को दी बधाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के बी. आर्किटेक्चर के छात्र शिवांकर ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है। जयपुर की जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित 48वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शिवांकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए युवा वर्ग में 301 प्रतिभागियों में से 16वीं तथा सीनियर वर्ग में 380 में से 22वीं रैंक हासिल की। प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने प्री नेशनल में जगह बनाई। हाल ही में मथुरा में आयोजित प्री स्टेट चैंपियनशिप में शिवांकर ने कांस्य पदक जीतकर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया था।
छात्र को दी बधाई
आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष अनंत प्रताप सिंह ने बताया कि शिवांकर, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर विभाग में प्रथम वर्ष का छात्र है। कोच ओम गुप्ता का कहना है कि यह सफलता आने वाले समय में उनके लिए बड़े अवसरों का द्वार खोलेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने भी शिवांकर की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवांकर की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।

