द न्यूज गली, नोएडा : पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने आम जनता की सुरक्षा और उनकी खोई हुई संपत्ति को लौटाने के लिए एक अनूठी पहल ‘मिशन सहयोग’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत अब तक कुल 1576 गुम, चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों तक सुरक्षित रूप से पहुंचाए जा चुके हैं।

अभियान का उद्देश्य केवल बरामदगी नहीं, बल्कि जनता में पुलिस पर विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देना रहा है।

जोनवार आंकड़े
सेंट्रल नोएडा जोन: 891 मोबाइल सुपुर्द

ग्रेटर नोएडा जोन: 372 मोबाइल सुपुर्द

नोएडा जोन: 313 मोबाइल सुपुर्द

महिला बीट अधिकारियों की अहम भूमिका
मोबाइल सुपुर्दगी के इस मिशन में महिला बीट अधिकारी और पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका देखने को मिली। इन अधिकारियों ने घर-घर जाकर मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंपे और पुलिस की संवेदनशील छवि को और मजबूत किया।

नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही की जा सके।

भरोसे की मजबूत डोर
इस अभियान ने न सिर्फ लोगों की खोई हुई संपत्ति उन्हें लौटाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि पुलिस सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए भी पूरी तरह तत्पर है।